Ranji Trophy: ईशान किशन की हुई वापसी, चार साल बाद मिली टीम की कमान

Ishan Kishan Jharkhand Team Captain: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के पहले दो मैचों के लिए कप्तान के रूप में वापसी की है.

Ishan Kishan

दरअसल, झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. जो 11 अक्टूबर से शुरू होगी. यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. क्योंकि वह अच्छा प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

यह सीजन ईशान किशन के लिए नई चुनौतियों का सामना करने का सुनहरा मौका है. ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद किशन को भारतीय टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने एक साल तक यह भूमिका निभाई। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था.

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हैं किशन

Ishan Kishan

बीसीसीआई ने ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी. लेकिन उस समय किशन इससे दूर रहे. आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया. अब रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर वह भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी का सपना देख सकते हैं.

घरेलू क्रिकेट में कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

Ishan Kishan

ईशान ने इस साल फरवरी में डीवाई पाटिल टी20 कप में वापसी की, जिससे उनका नाम फिर से चर्चा में आ गया. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है, जिसमें दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए शतक लगाना भी शामिल है.

झारखंड रणजी टीम: ईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उपकप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), नाज़िम सिद्दीकी, आर्यमान सेन, शरणदीप सिंह, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, सौरभ शेखर, विकास कुमार, विवेकानंद तिवारी, मनीषी, रवि कुमार यादव और रौनक कुमार.

Also Read: Most Sixes In ODI: एक पारी में इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप पर है ये धाकड़ बल्लेबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.