‘रंगबाज अधिकारियों ने सम्मान नहीं…’ संजय निषाद ने बुलडोजर की कार्रवाई पर उठाए सवाल

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

संजय निषाद ने कहा कि यूपी के कई प्रशासनिक अधिकारी ऐसे हैं। जो अंदर से ‘हाथी और साइकिल’ हैं। कई अधिकारी ऐसे हैं। जिन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्मान नहीं दिया, रंगबाज हैं। निषाद पार्टी प्रमुख ने कहा कि मौका आने पर ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में नकारात्मक सोच पैदा न हो, इस​के लिए हमें कदम उठाने पड़ेंगे। कुछ जगहों पर अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय नहीं बैठा। अधिकारी उन्हें सम्मान नहीं देते हैं। अपने मन का करते हैं। निषाद पार्टी को इससे घाटा हुआ है।

इसके साथ ही संजय निषाद ने बुल्डोजर की कार्रवाई पर भी प्रश्न खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त पर आप बुल्डोजर चलवाएंगे?  लोगों के घर गिराएंगे, तो वे वोट देंगे क्या?

LDA कर रहा बुलडोजर की कार्रवाई

आपको बता दें कि कुकरैल नदी के कैचमेंट एरिया में बने घरों को कोर्ट द्वारा अवैध अतिक्रमण करार दिए जाने के बाद सरकार के निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकारण बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। सरकार की योजना कुकरैल नदी को पुर्नजीवित करने और इसके किनारों पर रिवरफ्रंट बनाने की है।

यूपी में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसे लेकर निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने अपनी डिमांड भी बीजेपी के सामने रख दी है। उन्होंने कहा कि हमें कम से कम 2 सीटें मिलनी चाहिए। हमने बीजेपी को उन सीटों पर जीत दिलाई है। जहां वह कभी नहीं जीत सकती।

बता दें कि मिर्जापुर के मझवां सीट पर भी उपचुनाव होना है। जो निषाद पार्टी के विधायक रहे विनोद कुमार बिंद के भदोही से सांसद बनने के बाद खाली हुई है। निषाद पार्टी एनडीए का हिस्सा है।

Also Read: तिहाड़ ने भी माना जेल में कम हुआ केजरीवाल का वजन, एम्स चिकित्सा बोर्ड कर रहा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.