इस खास दिन OTT पर दस्तक दे रही रणदीप की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, यहां जानिए तारीख

Swatantrya Veer Savarkar On OTT : फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत भी कर लिया है। फिल्म की कहानी विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी पर बेस्ड है। आपको बता दें, सवारकर भारत के एक क्रांतिकारी के रूप में, एक स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, एक इतिहासकार और एक महान राजनेता के रूप में जाने जाते थे।

हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा ‘हिन्दुत्व’ को आगे बढ़ाने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है। वीर सवारकर की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब बहुत जल्द OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है।

किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को वीर सावरकर के 141वें जन्मोत्सव के अवसर पर OTT पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म 28 मई 2024 को जी5 पर रिलीज होगी। ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म में रणदीप हुड्डा ने एक स्वतंत्रता सेनानी स्वातंत्र्य वीर सावरकर का रोल प्ले किया है।

फिल्म में रणदीप की दमदार एक्टिंग को सभी ने सराहा है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन उम्मीद है कि OTT पर यह फिल्म दर्शकों को पसंद आने में कामयाब होगी।

फिल्म की OTT रिलीज को लेकर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा, ”फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को इससे बड़ा ट्रिब्यूट और कुछ नहीं मिलेगा कि इस फिल्म को वीर सवारकर के 141वें जन्मोत्सव पर zee5 पर रिलीज किया जा रहा है।” बता दे, फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब फिल्म को दो महीने बाद OTT पर रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने वीर सवारकर की पत्नी यमुना बाई सवारकर के किरदार में नजर आएंगी।

Also Read : Heeramandi : 2 मिनट के गाने के लिए 10 दिनों की कड़ी मेहनत, भंसाली ने रातोंरात सिलवाए थे 6 घाघरे, डांसर ने किया खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.