INDIA Alliance Rally In Ranchi: संजय सिंह का BJP पर तीखा हमला, अडानी, ओसामा और गब्बर सिंह का जिक्र कर उठाए कई सवाल
INDIA Alliance Rally in Ranchi: पहले चरण के मतदान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां दूसरे फेज़ की तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच झारखंड की राजधानी रांची में इंडिया गठबंधन की ‘उलगुलान रैली’ में विपक्ष के नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी संविधान में बदलाव चाहती है. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि देश बाबा साहेब के संविधान को मानता है. जबकि बीजेपी नागपुर के संविधान को मानती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूंगा, वे इसलिए कहते हैं कि वह सभी ऐसे नेताओं को बीजेपी में शामिल कर लेंगे.
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने महंगाई आसमान पर पहुंचा दी है, देश में बेरोजगारी दी है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार झारखंड की बिजली बांग्लादेश को दी जा रही है. संजय सिंह ने ये भी कहा कि आज केंद्र सरकार और बीजेपी ने सब कुछ गौतम अडानी को दे दिया है.
इसके अलावा संजय सिंह ने कहा कि जब बीजेपी नेता जब भ्रष्टाचार पर बोलते हैं, तो ऐसा लगता है कि ओसामा बिन लादेन और डाकू गब्बर सिंह भ्रष्टाचार पर उपदेश दे रहे हों. उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराने का काम करेगा.
‘पूरी पार्टी को जेल में डाल रहे हैं’
अपने भाषण के दौरान संजय सिंह ने कहा कि मुझे छह महीने जेल में रखा गया. अब पूरी पार्टी को जेल में डाल रहे हैं. हेमंत सोरेन को आपने जेल में डाल दिया. भगवान बिरसा मुंडा के अनुयाइयों को जेल से डराते हो. जंगल में रहकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने वालों को जेल से डराने की कोशिश नहीं करना.