ED ने रणबीर कपूर को भेजा समन, इस मामले में फंसे हैं एक्टर

ED on Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. एक्टर इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर आ गए हैं. ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग’ ऐप मामले में उनको समन भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को बुलाया जा सकता है.

दरअसल, ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग’ एक ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्लेटफॉर्म है. इस ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी. शादी में 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया था. इस आलीशान शादी का वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है. शादी में परफॉर्म करने के लिए जितने भी सेलेब्स बुलाए गए थे, वो भी रडार पर आ गए हैं.

कुछ दिनों पहले ईडी ने मुंबई, भोपाल, कोलकाता के उन हवाला ऑपरेटरों के यहां छापे मारे थे, जिन्होंने इस इवेंट के लिए रकम मुंबई की इवेंट फर्म को भेजी थी. यहां से सिंगर नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह, कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस भाग्यश्री को परफॉर्म करने के लिए पेमेंट किया गया था.

हालांकि, इस मामले में रणबीर से पहले बॉलीवुड के 14 सितारों का नाम सामने आ चुका है. जिसमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं.

 

Also Read: जल्द रिलीज होगी Stree 2, सामने आयी यह अहम जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.