Rampur: ‘ऑनलाइन हाजिरी’ की व्यवस्था से तनाव में थी शिक्षिका, नदी में कूदकर दी जान

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों का विरोध जारी है। इस बीच रामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ग्राम पंचायत लालपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात 35 वर्षीय शिक्षिका ने नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया। शिक्षिका के इस कदम के पीछे ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतका फरहा नकी मुरादाबाद के मोहल्ला आजादनगर की निवासी थी। वहीं, गाजियाबाद की फार्मेसी कंपनी में काम करने वाले शिक्षिका के पति सुहेल जैदी के मुताबिक, पत्नी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था से तनाव में थी। हालांकि शिक्षिका के पति ने पुलिस से कोई लिखित शिकायत नहीं की है।

पुलिस को दी शिकायत में पति ने कहा कि शिक्षिका फरहा नकी बुधवार सुबह सात बजे मुरादाबाद से ऑटो में बैठकर स्कूल के लिए निकली थी। स्कूल पहुंचने से पहले ही उन्होंने ऑटो रुकवा कर कनपुर-लालपुर रोड पर नंगली गांव के पास बहल्ला नदी की पुलिया पर जा पहुंचीं।

वहीं आस-पास के लोगों की मानें तो शिक्षिका अचानक पुलिया से नदी में कूद गईं। यह देख वहां मौजूद लोगों ने शिक्षिका की जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। काफी जद्दोजहद के बाद शिक्षिका फरहा नकी को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

शिक्षिका के पति का कहना है कि ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था होने से सभी शिक्षक परेशान हैं। इसका विरोध भी कर रहे हैं। इसे लेकर फरहा भी काफी तनाव में थीं। टांडा पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Also Read: UP: रसूखदारों की बेनामी सम्पत्तियों को तलाशने में प्रोजेक्ट इनसाइट फेल!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.