रामपुर : गोकशी करने वाले बदमाश को एनकाउंटर ढेर, एक गंभीर रूप से घायल

Sandesh Wahak Digital Desk : रामपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में कथित तौर पर गोकशी में लिप्त एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया। रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि पिछले दिनों थाना पटवाई क्षेत्र में एक गोकशी की घटना हुई थी जिसमें अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जुटी थी।

इस बीच पटवाई पुलिस को सूचना मिली कि शनिवार देर रात मुरादाबाद की तरफ से एक गाड़ी आने वाली है जिसमें गोकशी करने वाले बदमाश होंगे। एसपी ने बताया कि इस सूचना के मद्देनजर पटवाई पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान मुरादाबाद की ओर से शाहबाद होते हुए तेज गति से एक कार आई पर पुलिस को तैनात देखकर उसमें सवार लोग कार मोड़कर भाग गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने कार का पीछा किया। लेकिन आगे जाकर कार थाना मिलक क्षेत्र में तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद कार में बैठे दो बदमाशों ने गाड़ी से निकलकर पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी है। दोनों बदमाशों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक बदमाश की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृत बदमाश की पहचान साजिद (23) के रूप में की गयी है और दूसरा बदमाश बबलू घायल है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसपी के मुताबिक, दोनों ही बदमाश मुरादाबाद के रहने वाले हैं और दोनों का ही आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। उन्होंने बताया कि मृत बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

Also Read : UP: एसटीएफ ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 24 गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.