Ram Mandir: AAP का बड़ा फैसला, 22 जनवरी को दिल्ली में निकालेंगे रामलला की शोभायात्रा

Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। यहां वीआईपी का आगमन भी शुरू हो गया है। इस बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा फैसला किया है।

22 जनवरी को यानी रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी दिल्ली में शोभायात्रा और सुंदरकांड के पाठ करवाएगी। इसके साथ ही पूरी दिल्ली में भंडारे का आयोजन करेगी। इस शोभायात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

शोभायात्रा के आयोजन पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है, ‘दिल्ली सरकार ने पहले ही कल आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आप और हमारे विधायक कल भंडारा, शोभायात्रा  का आयोजन करेंगे’।

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को भव्य सुरंदकांड पाठ का योजन किया था। इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता और पार्टी नेताओं के साथ रोहिणी में मंदिर में मंगलवार को आयोजित किए गए सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर भगवान राम से देश की प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा था।

Also Read : ISRO ने दिखाई राम मंदिर की शानदार झलक, अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है मंदिर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.