‘ये मेरी हत्या करना चाहते हैं, मुझे धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं…’ निशिकांत दुबे के आरोपों पर दानिश अली का बड़ा दावा
Sandesh Wahak Digital Desk: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया था. फिलहाल ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इसी बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से दानिश अली के अमर्यादित शब्दों और आचरण की भी जांच करवाने की मांग की है. इसको लेकर अब दानिश अली ने बड़ा दावा किया है.
दानिश अली ने कहा
रविवार को दानिश अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशिकांत दुबे के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं (लोकसभा) अध्यक्ष से अनुरोध करता हूं कि इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि यह विशेषाधिकार हनन का एक और मामला है. मैं मांग करता हूं कि निशिकांत दुबे ने जो लिखा है उसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. अगर निशिकांत दुबे जो कह रहे हैं वह सच है तो उसका वीडियो भी होना चाहिए. क्या ये सच है कि बीजेपी के सभी सांसद वहां बैठकर हंस रहे थे? इसका मतलब ये है कि वे पीएम के समर्थन में नहीं आये. उन्होंने अंदर तो मेरी वरबल लिंचिंग की. अब वे बाहर मेरी हत्या करना चाहते हैं. लोगों को उकसाना चाहते हैं. मेरे फोन पर भी धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं.’
#WATCH | Delhi: BSP MP Danish Ali says, "I request the (Lok Sabha) speaker that this should be inquired because this is one more matter of breach of privilege. I demand action be taken against Nishikant Dubey for what he has written… If what Nishikant Dubey is saying is true,… pic.twitter.com/zynBCLeizE
— ANI (@ANI) September 24, 2023
निशिकांत दुबे के आरोप
निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर स्पीकर ओम बिरला को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि दानिश अली लगातार रमेश बिधूड़ी को उकसाने का प्रयास कर रहे थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय टिप्पणी की, जिसे सुनकर कोई भी देशभक्त जनप्रतिनिधि अपनी शांति खोकर और उनके जाल में फंसकर अप्रिय बोल सकता था और उस दिन ऐसा ही हुआ.
Also Read: ‘तो दानिश अली के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए…’ रवि किशन ने इस मामले पर कही ये बात