Ramdas Athawale Press Conference: रामदास आठवले की अपील- आरपीआई के साथ आएं बसपा के नाराज़ नेता
Ramdas Athawale Press Conference: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अपील की है की बसपा के नेता आरपीआई के साथ आएं। उन्होने कहा, बाबा साहब अम्बेडकर के सिद्धांत को आगे बढ़ाना है तो बसपा के नेताओं को RPI में शामिल होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा की बसपा की जगह आरपीआई ले रही है।
रामदास आठवले ने कहा, विपक्ष कह रहा है कि मोदी सरकार सविधान बदल देगी लेकिन यह सब बेबुनियाद है। संविधान पर सवाल उठाना बाबा साहब का अपमान है। इंडिया गठबंधन अब टूट रहा है। बिहार मेँ नीतीश कुमार का निर्णय सही है। बंगाल मेँ ममता अकेले चुनाव लड़ेगी, हर जगह गठबंधन टूट रहा है। यूपी मेँ भाजपा अगर आरपीआई को साथ ले तो बड़ी संख्या मेँ बसपा से नाराज नेता साथ आएंगे। यूपी मेँ बसपा का बेहतर विकल्प बनेगी आरपीआई।