Ram Mandir: 1 फरवरी को रामलला के दर्शन करेगा योगी मंत्रिमंडल, 4 को अमित शाह आएंगे अयोध्या
Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधि पूर्वक संपन्न हो चुका है। रामलला के दर्शन के लिए रोजाना लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ राम मंदिर में उमड़ रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल भी रामलला के दर्शन को अयोध्या पहुंचने वाला है।
जहां एक फरवरी को योगी सरकार का मंत्रिमंडल रामलला के दर्शन और अयोध्या का भ्रमण करेगा। तो वहीं 2 फरवरी को उत्तरखंड सरकार का मंत्रिमंडल मंदिर दर्शन भ्रमण पर आएगा। इसके अलावा 3 फरवरी को राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन-पूजन करेगा। इसके बाद 4 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रामलला को दर्शन को अयोध्या पहुंचेगे।
रामनगरी अयोध्या में भक्तों के जनसैलाब को देखते हुए सीएम योगी मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण किया था। इसके बाद सीएम योगी राम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने राम मंदिर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम योगी के साथ प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार मौजूद रहे थे।
बता दें कि मंदिर के कपाट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
Also Read : BJP UP: नमो नव मतदाता सम्मेलन कराएगी बीजेपी, भाजयुमो के कंधों पर ज़िम्मेदारी