सोनिया-खड़गे को राम मंदिर ट्रस्ट ने दिया न्यौता, विपक्ष के इन नेताओं को भी किया गया आमंत्रित
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता मिला है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा है।
जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए बुलाया गया है। वहीं आने वाले दिनों में ट्रस्ट की तरफ से विपक्ष के अन्य नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने संभावना है, विपक्षी नेताओं के अयोध्या जाने की संभावना नहीं है।
इसके पहले विश्व हिंदू परिषद ने 19 दिसंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या आने का आमंत्रण दिया था।
इससे एक दिन पहले 18 दिसंबर को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से आग्रह किया था कि वे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या न आएं। जहां उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है और यहां ठंड भी ज्यादा है। इसलिए मैंने दोनों से निवेदन किया है कि समारोह में न आएं।वहीं विवाद के बाद ट्रस्ट ने दोनों को न्योता भेजा।
Also Read : ED के समन पर केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं