Ram Mandir Pran Pratistha : मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दी बड़ी जानकारी, बोले- आज शाम अनुष्ठान हो जाएगा…

Ram Mandir Pran Pratistha : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है, जहां 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं रामलला को मंदिर में स्थापित कर दिया गया है, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर से साधु संत व अन्य हस्तियां शामिल होंगे।

बता दें बीते दिनों रामलला की प्रतिमा की तस्वीर सामने आई थी, जहां 22 जनवरी की तारीख का सभी रामभक्तों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ पर अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बयान दिया है।

वहीं आचार्य सत्येंद्र दास ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि 16 जनवरी को शुरू हुआ अनुष्ठान कल यानी 22 जनवरी की दोपहर 12.30 बजे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद खत्म होगा, जहां प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भक्त भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि रामलला की मूर्ति जो वर्तमान में अस्थायी मंदिर में है, जहां 21 जनवरी की शाम 8 बजे नए मंदिर में रखी जाएगी। वहीं यहां नई मूर्ति की कल प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, बता दें कि इस बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर को लोग भर-भरकर उपहार भिजवा रहे हैं। वहीं शुक्रवार की सुबह अलीगढ़ से बनकर एक विशालकाय ताला अयोध्या पहुंचा।

Also Read : Ram Mandir Inauguration : रामलला आज जायेंगे नए मंदिर, 2000 क्विंटल फूलों से सज रही अयोध्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.