Ram Mandir Pran Pratishtha : आरती के समय ऐसा होगा नजारा, जानिए क्या है खास
Ram Mandir Pran Pratishtha : कुछ देर बाद ही अयोध्यानगरी में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसमें आरती के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा करेंगे। मंदिर प्रशासन ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में फूलों की वर्षा करेंगे।
जहां प्राण प्रतिष्ठा में राम जन्मभूमि मंदिर में आरती के समय 30 कलाकार भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाएंगे, वहीं सभी मेहमानों को घंटियां दी जाएंगी, जिन्हें वह आरती के दौरान बजाएंगे। वहीं बताया गया कि सभी संगीतकार एक सुर में अपने वाद्ययंत्र बजाएंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे।
वहीं इस ऐतिहासिक समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बता दें इस समारोह में विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित सभी क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे, वहीं इस अवसर पर प्रधानमंत्री इस विशिष्ट सभा को संबोधित करेंगे।
प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, जहां सामान्यतः प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सात अधिवास होते हैं। वहीं कम से कम तीन अधिवास प्रचलन में होते हैं, अनुष्ठान का संचालन 121 आचार्य करेंगे, इसके साथ ही गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ देखरेख करेंगे।
Also Read : Dr. Jagdish Gandhi Passed Away: सीएमएस संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी का निधन, मेदांता अस्पताल में थे भर्ती