Ram Mandir Photos: प्राण प्रतिष्ठा से पहले देखिए राम मंदिर में पूजा-अनुष्ठानों की मनमोहन झलकियां

Ram Mandir Photos: अयोध्या में आज यानी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरी राम नगरी को आध्यात्मिक रंग देकर सजाया गया है, जिसकी छटा देखती ही बनती है।

आज प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्यूनतम विधि-अनुष्ठान रखे गए हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुबह 10 बजे से ‘मंगल ध्वनि’ का भव्य वादन होगा। विभिन्न राज्यों से 50 से ज्‍यादा मनोरम वाद्ययंत्र लगभग दो घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे।

पूजा-अनुष्‍ठानों की झलकियां

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की झलकियां देखने को मिली हैं। अनुष्ठान में स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन और पारायण आदि कार्य सुबह मध्वाधिनास, मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासादपरिक्रमा, शय्याधिनास, तत्त्वन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक-अघोर होम, व्याहृति होम, रात्रिजागरण, सायंपूजन एवं आरती हुई।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.