Ram Mandir Ayodhya: यूपी समेत कई अन्य राज्यों में माहौल बिगाड़ने की कोशिशें नाकाम!
Ram Mandir Ayodhya: रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी यानि सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) हुई। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) समेत खेल जगत के दिग्गज, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और कई उद्योगपति शामिल हुए। हर तरफ राममय माहौल नज़र आया है। वहीं, यूपी समेत कुछ जगहों पर तनाव की खबरें भी सामने आईं। मुजफ्फरपुर,जालौन, कुशीनगर में अलग-अलग जगहों पर राम यात्रा जुलूस निकाली गई और इस दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिश की गई।
शोभा यात्रा पर पथराव
कुशीनगर में भगवान राम की शोभा यात्रा पर हुए पथराव में कुछ लोग घायल हो गए। लोगों ने शोभायात्रा पर पथराव करने का आरोप लगाया है। पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। वहीं, मुजफ्फरपुर में भी राम शोभा यात्रा निकाली गई, लेकिन इस जुलूस के दौरान दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। तत्काल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई जिसके बाद मामले को शांत कराया गया।
यूपी के जालौन में राम मन्दिर उत्सव के दौरान कुछ लोगों द्वारा कई हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित युवकों ने एक नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ जारी है।
उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपलिया हामा गांव में प्रभु श्री राम की शोभायात्रा के दौरान मूर्ति पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तनाव पैदा हो गया। जिसके बाद ठाणे पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया। ये घटना रविवार देर रात की है, जब भीड़ ने ‘जय श्री राम’ लिखे भगवा झंडे वाले वाहनों पर हमला कर दिया।