Rammandir Ayodhya : बिना लाइन लगाए होंगे रामलला के दर्शन, ट्रस्ट ने शुरू की ये सुविधा
Rammandir Ayodhya : प्राण-प्रतिष्ठा के बाद दुनिया भर से भक्त अयोध्या में रामलला के दर्शन को पहुँच रहे हैं। दर्शन अवधि में मंदिर में लम्बी कतारें लग जाती हैं। इन कतारों में लगे वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को इस दौरान खासी परेशानी उठानी पड़ती है। इसको हल करने की दिशा में श्री राममंदिर ट्रस्ट की तरफ से सुविधा शुरू की गई है। जिसके तहत दर्शन करने वाली महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को महज बीस मिनट के अंदर रामलला के दर्शन मिल जाएंगे और इसके लिए उन्हें कतार भी नहीं लगनी होगी।
ट्रस्ट की तरफ से 70 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगों और एक साल तक की आयु वाले बच्चों को साथ में लाने वाली महिलाओं को एक विशेष दर्शन पास जारी किया जाएगा। इसके लिए उन्हें केवल अपना आधार कार्ड काउंटर पर दिखाना पड़ेगा। जिसके बाद उन्हें महज दस मिनट के अंदर पास जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा अगर बुजुर्गों को सहायता या फिर व्हील चेयर की जरूरत होगी तो वो भी उन्हें मंदिर परिसर में उपलब्ध कराइ जाएगी।
ये भी पढ़ें –http://UP Bypolls: बसपा सुप्रीमो ने चला बड़ा दांव, चंद्रशेखर के करीबी को बनाया उम्मीदवार