Ram Mandir Ayodhya : प्रसाद के नाम पर हो रही है लाखों की ठगी, कहीं आपको तो नहीं मिला ये मैसेज?
जहाँ एक ओर पूरा देश भगवान् राम की भक्ति में लीन है. सभी प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य समारोह का साक्षी बनना चाहते हैं. वहीँ दूसरी ओर एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जिसे जानकार भी हैरान रह जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ऐसे लोग आते कहाँ से हैं.
दरअसल, मामला साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है. लेकिन ये ठगी कोई आम ठगी नहीं। बल्कि भगवान् श्रीराम के प्रसाद जुड़ा हुआ है. हुआ ऐसा है कि रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. और इस भव्य समाहरोह में मिलने वाले प्रसाद के नाम पर साइबर ठग लोग अकाउंट साफ़ कर रहे हैं.
ये ठग सबसे पहले लोगों के मोबाइल पर एक मैसेज भेजते हैं. जिसमें अयोध्या राम मंदिर के प्रसाद लड्डू की होम डिलीवरी कराने का वादा किया जाता है. राम मंदिर के प्रसाद के नाम पर जैसे ही लोग लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वहां पर एक फॉर्म आता है. जिसमें नाम पता और मोबाइल डिटेल्स भरने को कहा जाता है.
उसके बाद जैसे ही लोग फॉर्म में अपनी सारी डिटेल भरकर सबमिट करते हैं, तो ठगों के पास पूरी जानकारी पहुंच जाती है. और बस फिर क्या ये साइबर ठग बिना देरी किए आपके नंबर से आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच जाते हैं और फिर कुछ ही सेकेंड में सारा पैसा साफ कर देते हैं.
ऐसे अपनाया तरीका
इस भव्य और दिव्य प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए 11,000 से ज्यादा विशेष मेहमानों को न्यौता भेजा गया है. प्रभु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने घोषणा की है कि 22 जनवरी को अभिषेक समारोह में मेहमानों को उपहार के रूप में ‘रामराज’ और लड्डू प्रसाद में दिया जाएगा. बस इसी ऐलान के बाद ही ठगों ने अपने इस ट्रिक को अंजाम देना शुरू किया और राम मंदिर के प्रसाद की डिलीवरी के नाम पर लोगों को ठगने लगे.
लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी तक प्रसाद की ऑनलाइन डिलीवरी का कोई भी प्रावधान नहीं है. ऐसे में कोई भी ऐसे अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें.
अगर आपके पास आये मैसेज तो क्या करें…
अगर आपके पास भी कोई ऐसा कॉल या मैसेज आता है, तो आप उनके झांसे में न आए और राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके इसकी जानकारी दें। जिससे इन ठगों को पकड़ा जा सके. इसके साथ ही आप साइबर क्राइम को रोकने के लिए बनाए गए पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी जाकर ऐसे लोगों की रिपोर्ट कर सकते हैं. क्योंकि ऐसे साइबर ठग से बचने के लिए आपको अवेयर रहने की जरुरत है. नहीं तो छोटी सी गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है.
प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले ख़ास मेहमान…
प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले VVIP शख्सियतों में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, पुलेला गोपीचंद, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अजीज प्रेमजी, आकाश अंबानी, नीता अंबानी, रविन्द्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, सौरभ गांगुली, लालकृष्ण आडवाणी, जेपी नड्डा, मालिनी अवस्थी, कपिल देव, मिताली राज, राधिका अनंत अंबानी, श्लोका आकाश अंबानी, नीरज चोपड़ा, पवन मुंजाल, साइना नेहवाल, पीटी ऊषा,
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और दीपक मिश्र, आनंद महिंद्रा, अमिताभ कान्त, अनिल कुंबले, दीया कुमारी, जनरल वीके सिंह, संजय लीला भंसाली, प्रभास, समेत कई ख़ास लोग शामिल हैं.
Also Read : Ayodhya Ram Mandir : 1 लाख रुपये पहुंचा रूम का किराया, होटल बुकिंग का टूटा रिकार्ड!