ईद 2025 पर राम चरण के फैंस को मिला बड़ा तोहफा, ‘पेड्डी’ का फर्स्ट शॉट इस दिन होगा रिलीज

Sandesh Wahak Digial Desk: साउथ सुपरस्टार राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा को बुची बाबू सना डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। अब मेकर्स ने फिल्म को लेकर ईद 2025 पर खास तोहफा दिया है। ‘पेड्डी’ के पहले शॉट की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।

राम नवमी पर रिलीज होगा ‘पेड्डी’ का पहला शॉट

फिल्म के पहले पोस्टर ने पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, और अब मेकर्स ने एक और धमाकेदार घोषणा की है। निर्देशक बुची बाबू सना ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि फिल्म का पहला शॉट वीडियो 6 अप्रैल को राम नवमी के शुभ अवसर पर रिलीज किया जाएगा। उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,

“#PeddiFirstShot – श्री राम नवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को फर्स्ट शॉट वीडियो जारी किया जाएगा। आपको उगादी की हार्दिक शुभकामनाएं। #Peddi।” इस अपडेट के सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

स्पोर्ट्स और ड्रामा से भरपूर होगी ‘पेड्डी’

फिल्म ‘पेड्डी’ की कहानी क्रिकेट और कुश्ती जैसे खेलों के इर्द-गिर्द घूमेगी। यह पहली बार होगा जब बॉलीवुड की उभरती स्टार जाह्नवी कपूर और साउथ के मेगा स्टार राम चरण की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। जाह्नवी ने तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ के साथ की थी और अब ‘पेड्डी’ में उनका राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करना फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा।

2026 में होगी रिलीज

फिल्म ‘पेड्डी’ 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स इस प्रोजेक्ट को बड़े स्केल पर बना रहे हैं और राम चरण के दमदार लुक ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। अब सभी को 6 अप्रैल का बेसब्री से इंतजार है, जब फिल्म का पहला शॉट सामने आएगा।

Also Read: Film ‘Sikandar’ Review: सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.