Rakshabandhan 2024 : बाजार में खरीदारों की भरमार, बहनों की फर्स्ट चॉइस बनी खास ‘नजर बट्टू’ राखी

Rakshabandhan 2024 : सोमवार को देश भर में भाइयों की सलामती और लम्बी उम्र की प्रार्थना कर बहनें उनकी कलाई पर राखी बांधेगीं। भाई भी अपनी बहनों को उनकी हर मुसीबत से रक्षा करने का वचन दोहराएंगे। इसको लेकर कई दिन से सजे लखनऊ के अलग-अलग राखी के बाजारों में रविवार को खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। शहर के चौक, अमीनाबाद, यहियागंज, सदर, निशातगंज, पॉलीटेक्निक चौराहा, आलमबाग, भूतनाथ मार्किट समेत अलग-अलग जगहों पर बहनें भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए यूनीक राखियों की डिमांड कर रही हैं। खरीदारों में सोने-चांदी और मेटल से बनी राखियों का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

भूतनाथ मार्किट में राखी के व्यापारी कुलदीप ने बताया कि बीते कई दिनों से राखियों की बिक्री हो रही है, लेकिन आज भीड़ ज्यादा है। उन्होंने बताया कि ट्रेंड बदलने के साथ ही राखियों में कई वैराइटी की राखियां इस बार लोग खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि भगवान के चिह्न या तस्वीर वाली राखियों के अलावा बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियों की डिमांड ज्यादा है। उन्होंने बताया कि इस बार 10 रुपये कीमत से शुरू होकर 600 रुपये कीमत तक की राखियां बाजार में हैं। कुलदीप कहते हैं कि बारिश की वजह से सुबह बिक्री पर थोड़ा असर तो पड़ा था लेकिन दिन चढ़ने के साथ दुकानदारी बढ़ रही है।

वहीँ अमीनाबाद में राखी व्यापारी राजू ने बताया कि इस बार सिंपल धागों से बनी राखियां लोगों को पसंद आ रही हैं। उन्होंने बताया कि रेशमी धागों में चमकीले सितारों का काम कर बनाई गई राखियां ग्राहक हाथों-हाथ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए छोटा भीम, कृष्णा, अर्जुन, चन्टू-बंटू जैसे कार्टून किरदारों की राखियों की खासी वैराइटी दुकानों पर उपलब्ध है। इसके अलावा भगवान के पूजन में चढ़ाई जाने वाली राखियों को भी लोग खरीद रहे हैं।

फर्स्ट चॉइस बनी नजर बट्टू राखी

इस रक्षाबंधन (Evil eye) नजर बट्टू राखी बहनों की फर्स्ट चॉइस है। उनका मानना है कि इस राखी से उनके भाई बुरी नजर से दूर रहेंगे। सर्राफा कारोबारी विनोद महेश्वरी ने बताया कि नजर बट्टू राखी की बहुत ज्यादा डिमांड है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सोने-चांदी और मेटल से बनी राखियां भी लोग मांग रहे हैं। विनोद ने बताया कि चांदी की राखियां 200 से शुरू होकर 2000 रुपये तक की प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं। जबकि सोने से बनी राखियां 6 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि लोग इन्वेस्टमेंट और त्यौहार दोनों ही बातों का ख़याल सोने-चांदी से बनी राखियों को खरीदने के दौरान रख रहे हैं।

कारोबारी ने बताया कि बच्चों के लिए कार्टून डोरेमोन, पोकेमोन जैसे कार्टून कैरेक्टर की इमेज वाली राखियां काफी बिक रही हैं। उन्होंने बताया कि महंगाई को देखते हुए बाजार में सिल्वर प्लेटेड, गोल्ड प्लेटेड राखियां भी बाजार में लाई गई हैं। जिसकी कीमत 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है। कारोबारी विनोद महेश्वरी ने बताया कि इसके अलावा राशि अनुसार बांधी जाने वाली राखियां भी पहले आर्डर देकर बनवाई जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें – Raksha Bandhan 2024: इस रक्षाबंधन अयोध्या में रामलला को बंधेगी जोधपुर की खास राखी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.