राखी सावंत ने CM योगी का जताया आभार, कहा- यूपी पुलिस पर बहुत विश्वास है
Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस और इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को धन्यवाद कहा है. इसके अलावा, उन्होंने यूपी पुलिस (UP Police) पर अपना विश्वास जताया है. हालांकि, इसके पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है. दरअसल, राखी का ड्राइवर पप्पू यादव कुछ दिन पहले उनके गहने और रुपए लेकर फरार हो गया था. इसको लेकर राखी ने पहले महाराष्ट्र पुलिस और बाद में यूपी पुलिस से शिकायत की.
राखी ने वीडियो जारी करते हुए ड्राइवर की तलाश व सामान वापस दिलाने के लिए सीएम योगी एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद हरकत में आई यूपी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, ड्राइवर पप्पू की गिरफ्तारी के बाद राखी ने सीएम योगी का आभार जताया और उन्हें धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा कि मेरे ड्राइवर को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस का धन्यवाद. यूपी पुलिस अब ड्राइवर की ऐसी ठुकाई करो कि कोई जिंदगी में दोबारा इस तरह की हरकत न करे. कोई भी ड्राइवर अपने मालिकों के साथ चोरी जैसी घटनाओं के बारे में नहीं सोचे. एक व्यक्ति की सजा दूसरों को नहीं मिलनी चाहिए. बता दें कि राखी ने ये बात खुद मीडिया के साथ शेयर की थी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
ड्राइवर पर पैसे लेकर भागने की बात करने वाली राखी के दो वीडियो वायरल हुए. जिनमें वो मीडियाकर्मियों से बातचीत करती नजर आती हैं. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि यूपी की जो पुलिस है और गोरखपुर के अपने जो रवि किशन जी हैं, पूरा ढूंढकर निकालेंगे. आगे कहा कि योगी जी को भी मैंने बोला है कि प्लीज ये जो पप्पू यादव है…उसको ढूंढकर मेरा सामान वापस दिलवा दीजिए.
राखी सावंत ने देवरिया के रहने वाले अपने ड्राइवर पप्पू यादव पर उनकी कीमती ज्वेलरी, गोल्ड का फोन, मर्सेडीज़ कार, BMW कार की चाबी और पैसे चोरी का आरोप लगाया है। साथ ही सांसद रवि किशन और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है। pic.twitter.com/gaJICj2l8G
— Shivika Gaur (@ShivikaGau54576) July 24, 2023
राखी ने कहा कि भाई मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मेरा ड्राइवर पप्पू यादव, जो यूपी से एक जगह से है, सब कुछ चोरी करके चला गया. देवरिया कहां पर हैं. पप्पू यादव देवरिया का है, वह बीएमडब्लू की चाबी, मर्सिडीज कार, गोल्ड का फोन और सारे पैसे लेकर फरार हो गया है. फिलहाल, देवरिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात दरोगा ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस