पहलवानों के समर्थन में राकेश टिकैत का बड़ा बयान, बोले- मुझे गिरफ्तार करो या पहलवानों को रिहा करो
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। आज सुबह नए संसद भवन के सामने प्रदर्शन की योजना बना रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि या तो मुझे गिरफ्तार करो…या तो पहलवानों को रिहा करो।
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद बार्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। गाजियाबाद बार्डर पर पहुंचे राकेश टिकैत पहलवानों की रिहाई की मांग को लेकर अड़े हैं। उनका कहना है कि पहले खिलाड़ियों की रिहाई होगी, फिर बॉर्डर से विदाई होगी।
राकेश टिकैत ने कहा कि, पहले खिलाड़ियों को रिहा किया जाए या फिर हमें भी गिरफ्तार किया जाए। दरअसल में राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है।
आपको बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने धरना स्थल भी खाली करवा दिया है। जानकारी के मुताबिक सभी पहलवान नए संसद भवन की तरफ मार्च निकालने और वहां महिला महापंचायत का आयोजन करने का रहे थे। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है।
दिल्ली पुलिस द्वारा टिकरी बार्डर को सील कर दिया गया है। पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है।
Also Read : नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर विशेष स्मारक डाक टिकट, 75 रुपये का सिक्का जारी