Rajya Sabha Election: BSP के इकलौते विधायक राजा भैया का चुनेंगे साथ, बन रहा नया सियासी समीकरण
Rajya Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों में एक के बाद एक बड़ी बैठकें जारी है. बता दें कि यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले पक्ष और विपक्ष गुणा गणित बिठाने में लग गए हैं. समाजवादी पार्टी ने जहां 3 तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 8 प्रत्याशी उतारे हैं.
इन सबके बीच जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया भी बड़ा फेस बन कर उभरे हैं. माना जा रहा है कि फिलहाल, विधानसभा का के नंबरगेम में राजा भैया के दो विधायकों की बड़ी भूमिका है. हालांकि, राजा भैया के साथ सिर्फ 2 नहीं बल्कि 1 और विधायक. यानी कुल 3 विधानसभा सदस्य हैं. यह विधायक बसपा के उमाशंकर सिंह हैं. अब माना जा रहा है कि राजा भैया का साथ मिलने से अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव में मजबूत होंगे.
बता दें की राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह भी उधर चले जाएंगे जिधर राजा भैया कहेंगे.
आइये समझते हैं राज्यसभा का सियासी गणित
समाजवादी पार्टी को राज्यसभा की 3 सीट जीतने के लिए 111 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. समाजवादी पार्टी के अभी 108 विधायक हैं. जबकि कांग्रेस के दो विधायकों का समर्थन मिल सकता है. इस हिसाब से समाजवादी पार्टी के पास 110 विधायकों का समर्थन होता है. ऐसे में राजा भैया की पार्टी के दो विधायक बहुत जरूरी हो जाते हैं.
हालांकि, तब भी अखिलेश यादव की तीसरी सीट वाली परेशानी खत्म नहीं होगी. क्योंकि सपा के दो विधायक रमाकांत यादव और इरफान सोलंकी जेल में हैं. जिनके वोट डालने पर स्थिति अभी तक साफ नहीं है. ऐसे में अखिलेश यादव को क्रॉस वोटों की जरूरत पड़ेगी. जिसके लिए अंदरखाने राष्ट्रीय लोकदल और सुभासपा के विधायकों से भी बात चल रही है.
मतलब साफ है कि सबकुछ राजा भैया पर निर्भर करता है. राज्यसभा में किसकी जीत होगी. इसकी चाबी राजा भैया के पास है. क्योंकि राजा भैया अगर समाजवादी पार्टी के साथ नहीं गए और बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ को वोट किया, तो दूसरी वरीयता के आधार पर अखिलेश यादव को झटका लग सकता है.
Also Read: UP Congress: 17 में से 9 सीटों पर कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का चयन!
खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर क्या राजनीतिक समीकरण बनते हैं.