Rajya Sabha by-election : जॉर्ज कुरियन आज भरेंगे नामांकन, बीजेपी के बड़े नेता रहेंगे मौजूद
Rajya Sabha by-election : राज्यसभा उपनिर्वाचन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मध्यप्रदेश से उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन आज राजधानी भोपाल में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा नेता एवं केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा से त्यागपत्र के कारण प्रदेश में रिक्त हुई एक सीट पर उपनिर्वाचन के लिए नामांकनपत्र दाखिले की आज अंतिम तिथि है।
सूत्रों ने बताया कि कुरियन सुबह लगभग 11 बजे विधानसभा में नामांकन जमा करेंगे। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार उपनिर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद 14 अगस्त से नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
गुरुवार को नामांकनपत्रों की जांच की जाएगी और नामांकनपत्र वापसी के लिए 27 अगस्त का दिन निर्धारित किया गया है। आवश्यकता हुयी तो मतदान तीन सितंबर को सुबह नौ बजे से अपरान्ह चार बजे तक कराया जाएगा और इसी दिन मतों की गणना के बाद नतीजा घोषित होगा। दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ दल भाजपा के विधायकों की संख्या के मान से इस उपनिर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है और एकमात्र प्रत्याशी होने की स्थिति में नामवापसी की समय सीमा बीतने के बाद यानी 27 अगस्त को औपचारिक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।