UP Politics: ‘राजू दास अयोध्या में सरेआम घूम रहा…’, मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी पर सपा नेता ने उठाए सवाल

UP Politics: समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरम हो गई है. इस गिरफ्तारी पर सपा नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
इस बीच सपा नेता आईपी सिंह ने भी पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. दरअसल, आईपी सिंह ने कहा कि मनीष अग्रवाल हाई बीपी के मरीज़ हैं. अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो उसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार होंगे.
सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि सपा की ओर से भी बीजेपी आईटी सेल के कई लोगों की शिकायतें की गई है. लेकिन पुलिस की ओर से उन पर कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने आरोप लगाया की मनीष अग्रवाल को शुक्रवार को इसलिए गिरफ्तार किया गया ताकि दो दिन तक उन्हें जमानत न मिल सके.
सपा नेता ने अपने आधिकारिक मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- ‘समाजवादी पार्टी द्वारा एक हजार से ज्यादा शिकायतें बीजेपी IT सेल, उनके नेताओं व समर्थकों के खिलाफ दर्ज कराई गयी हैं.
आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार रात को सपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ पुलिस ने सपा नेता की गिरफ्तारी पर प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि मनीष जगन अग्रवाल सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार समाज में नकारात्मक बातें और अशांति फैलाने वाली बातें फैला रहे थे.
वहीं, सपा की ओर से तमाम आरोपों को गलत व निराधार बताया गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है.
Also Read: Lucknow: मामूली कहासूनी और विवाद फिर पति पर किए चाकू से वार, लखनऊ में महिला गिरफ्तार