राजनाथ ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- कुछ लोग एकजुट भारत को निकले हैं जोड़ने
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सौराष्ट्र-तमिल संगमम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह किसी राष्ट्र की पहचान को अक्षुण्ण रखने के लिए सीमाओं और अन्य चीजों की सुरक्षा की जरूरत होती है, उसी तरह उसकी पहचान को अक्षुण्ण रखने के लिए उसकी संस्कृति की सुरक्षा भी जरूरी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर परोक्ष रूप से उन पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग कुछ और करने में सक्षम नहीं हैं, वे भारत को जोड़ने के लिए निकल पड़े जो ‘एकजुट और अभेद्य’ है।
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की ओर से सितंबर 2022 से जनवरी 2023 तक निकाली गयी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हवाला देते हुए कहा, लेकिन ऐसे अखंड, अभेद्य और अद्वितीय भारत को जोडऩे का फैशन है। जो कुछ और नहीं कर पाते हैं वे भारत को जोड़ने निकल पड़ते हैं, लेकिन भारत कह रहा है कि ‘मैं अखंड हूं, मैं टूटा नहीं हूं, लेकिन वे कहते हैं कि नहीं, मैं आपको जोड़ता रहूंगा। आज नहीं, ये लंबे समय से भारत को जोडऩे का काम कर रहे हैं।
अयोध्या में चल रहे राम मंदिर के निर्माण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई पीढिय़ां यह सोचते हुए गुजर गईं कि क्या राम मंदिर का निर्माण होगा। लोगों ने हमारा मजाक उड़ाया और इसके निर्माण की तारीख पूछी। यह मोदी का नेतृत्व ही था कि आखिरकार भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।