Rajiv Gandhi Jayanti : राहुल गांधी ने वीर भूमि पर दी पिता को श्रद्धांजलि, लिखा ये भावुक सन्देश
Rajiv Gandhi Jayanti : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आज (20 अगस्त) जन्म जयंती है। इस मौके पर सांसद व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। सुबह अपने पिता की समाधि वीर भूमि पहुंचे कांग्रेस नेता काफी भावुक नजर आये। उन्होंने राजीव गांधी की समाधि पर पुष्प चढ़ाये और मौन रहकर प्रार्थना की।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपनी मां, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली थी। वो अक्टूबर 1984 में 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे। उनके नेतृत्व में देश में संचार क्रांति को लेकर कई बड़े काम हुए। 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के एक सदस्य ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।
राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी की जयंती पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक भावुक सन्देश लिखा। उन्होंने लिखा- एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक…पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है, और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने – आपकी यादें साथ ले कर इन्हें पूरा करूंगा।
एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक…
पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है, और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने – आपकी यादें साथ ले कर इन्हें पूरा करूंगा। pic.twitter.com/LFg6N43eZW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 20, 2024
ये भी पढ़ें – Modi Ukraine Visit: युद्ध के बीच 21 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे पीएम मोदी