सुष्मिता सेन की Ex भाभी चारु असोपा की माली हालत पर राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी – बोले ‘बेटी से मिलने नहीं देती’

Sandesh Wahak Digital Desk: टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की पूर्व भाभी चारु असोपा एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं कि चारु असोपा की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है और वो अब कपड़े बेचकर अपनी बेटी का पालन-पोषण कर रही हैं। बताया जा रहा है कि चारु ने मुंबई छोड़ दी है और अब बीकानेर में रह रही हैं। इन अफवाहों के बाद सुष्मिता सेन के भाई और चारु के एक्स हसबैंड राजीव सेन ने सामने आकर सफाई दी है।
राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी
राजीव सेन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, “चारु की फाइनेंशियल कंडीशन बिल्कुल ठीक है। अगर उसे कोई आर्थिक दिक्कत होती तो वो अपने भाई-भाभी के साथ क्रूज ट्रिप पर नहीं जाती। उस ट्रिप का सारा खर्चा उसने ही उठाया था। इसके अलावा वो बीकानेर में नया घर भी खरीदने वाली है या शायद खरीद भी चुकी है।”
राजीव ने चारु पर लगाया यह लगाया
राजीव ने यह भी आरोप लगाया कि चारु उनकी बेटी जिआना को उनसे मिलने नहीं दे रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपनी बेटी को बहुत मिस करता हूं। आखिरी बार मैं उससे जनवरी में मिला था। मैंने चारु से बीकानेर आकर जिआना से मिलने की इजाजत मांगी थी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। अब वो सबके सामने कहती है कि मैं आ सकता हूं।”
ये सब एक सोशल मीडिया एक्टिविटी है- राजीव
चारु असोपा के कपड़े बेचने वाले वीडियो पर राजीव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सब एक सोशल मीडिया एक्टिविटी है और इससे ये साबित नहीं होता कि चारु आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। बता दे, इस पूरे मामले ने एक बार फिर राजीव सेन और चारु असोपा के रिश्ते की तल्खियों को सुर्खियों में ला दिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।