कोक स्टूडियो से पहचान बनाने वाले राजस्थानी गायक मांगे खान का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर

राजस्थानी लोक संगीत की दुनिया में अपनी सुरीली आवाज से एक खास पहचान बनाने वाले गायक मांगे खान का बुधवार को निधन हो गया। 49 वर्षीय मांगे खान, बाड़मेर बॉयज बैंड के लीड गायक थे और उन्हें हाल ही में दिल की बाईपास सर्जरी हुई थी। खान अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। संगीत प्रेमियों के बीच वह ‘बोले तो मिठो लागे’, ‘अमरानो’, ‘राणाजी’, और ‘पीर जलानी’ जैसे गीतों के लिए मशहूर थे।

मांगे खान का निधन संगीत जगत के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है। अमरास रिकॉर्ड्स के संस्थापक आशुतोष शर्मा ने कहा, “मांगे के जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, वह कभी भरा नहीं जा सकता। उनकी आवाज असाधारण थी और वह एक बेहतरीन इंसान थे।”

खान ने भारत के साथ-साथ डेनमार्क, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और इटली जैसे कई देशों में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीता। उनकी गायकी की शुरुआत 2011 में दिल्ली के सिरी फोर्ट में हुई थी और तभी से वह लगातार अपने बैंड के साथ परफॉर्म कर रहे थे। मांगे खान की आवाज कोक स्टूडियो के माध्यम से दुनियाभर में प्रसिद्ध हुई थी, जब उनका गाना ‘पीर जलानी’ कोक स्टूडियो में पेश किया गया था।

Also Read: विक्की विद्या का वो वाला वीडियो: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च

Get real time updates directly on you device, subscribe now.