IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को कप्तानी से हटाया, इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को सौंपी कमान

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से ठीक पहले टीम में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने टीम के कप्तान संजू सैमसन को हटाकर रियान पराग को अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

Riyan Parag

हालांकि, अहम बात यह है कि रियान को सिर्फ शुरुआती तीन मैचों की लिए कप्तानी मिली है. और सैमसन ने खुद इसकी घोषणा साथी खिलाड़ियों के सामने की है.

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. वहीं, राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से है.

यह मुकाबला 23 मार्च को राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. रियान इस मुकाबले से नई पारी की शुरुआत करेंगे. वे टीम की कप्तानी करेंगे. सैमसन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. लेकिन वे सिर्फ बतौर विकेटकीपर बैटर खेलेंगे.

इन मुकाबलों में कप्तानी करेंगे रियान पराग

Riyan Parag

रियान को शुरुआती तीन मैचों के लिए कप्तानी मिली है. टीम का पहला मैच हैदराबाद से है. यह मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद राजस्थान का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मैच 26 मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा. वहीं, तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है. यह मैच 30 मार्च को खेला जाएगा.

RR ने क्यों बदला कप्तान?

Riyan Parag

राजस्थान रॉयल्स ने कप्तानी में बदलाव को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जानकारी शेयर की है. फ्रेंचाइजी ने लिखा है कि टीम को उनके नेतृत्व पर भरोसा है. रियान लंबे वक्त से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. टीम अब कप्तानी में बदलाव की ओर भी बढ़ रही है. रियान अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में राजस्थान की आईपीएल 2025 में अच्छी शुरुआत हो सकती है.

Also Read: BCCI Announces Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया के लिए BCCI ने खोला खजाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.