Rajasthan Politics : सचिन पायलट बोले- कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
Sandesh Wahak Digital Desk : राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कांग्रेस को अब सचिन पायलट का साथ मिल गया है। दरअसल आज हुई कांग्रेस की बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए। जिसमें सचिन पायलट भी शामिल हुए।
बैठक के बाद सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक हुई। जिसमें राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी। पायलट ने कहा कि राजस्थान में पिछले 25 वर्षों से एक बार कांग्रेस को एक बार बीजेपी का पैटर्न चला आ रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कांग्रेस इस बार चुनाव में फिर से सरकार बनाएगी।
बीजेपी कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करेगी सरकार
सचिन पायलट ने कहा कि ‘हमने बैठक में राजस्थान के अहम मुद्दों पर चर्चा की है। चुनाव में हम सब मिलकर काम करेंगे।’ सचिन पायलट ने कहा कि ‘मैने राजस्थान के लिए जो मांगे उठाई थी। उन सभी मांगों पर कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान लिया है। मेरी मांगें मानी गई है। मुझे इस बात की खुशी है कि जल्द ही इन मांगों पर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। बीजेपी के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुए हैं उस पर सरकार कार्रवाई करेगी।’
इसके साथ ही सचिन पायलट ने यह भी कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी है। उसे वह पूरी निष्टा के साथ निभाते आए हैं। खास बात यह है कि आगे भी उन्हें पार्टी में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे भी आगे निभाऊंगा।’ सचिन के इस बयान से यह बात साफ होती नजर आ रही है कि अब राजस्थान में कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गई है।
Also Read : Maharashtra Politics: राउत का दावा, बोले- शिंदे गुट में शुरू हुआ विद्रोह