Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी बीजेपी में शामिल

Sandesh Wahak Digital Desk : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दो नेता ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी ने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

प्रदेश की नागौर लोकसभा सीट से सांसद रहीं ज्योति मिर्धा और चौधरी ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी  महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी के शामिल होने से भाजपा परिवार को मजबूती मिली है। उन्होंने यह भी कहा ज्योति मिर्धा बहुत लोकप्रिय नेता हैं।

ज्योति मिर्धा को राजस्थान के बड़े जाट नेताओं में से एक माना जाता है। मिर्धा रिटायर्ड आईपीएस हैं। जो सोनिया गांधी के लिए भी प्रचार कर चुकी हैं। ज्योति मिर्धा नागौर से पूर्व कांग्रेस सांसद हैं। मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को नागौर सीट पर मजबूत प्रत्याशी मिल गया है। बीजेपी उन्हें नागौर लोकसभा सीट से चुनाव में उतार सकती है। पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार थीं।

मिर्धा NDA उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल से हार गई थीं। हनुमान बेनीवाल बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े थे। ऐसे में बीजेपी को नागौर से मजबूत चेहरे की तलाश थी। तो वहीं सवाई सिंह खींवसर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

Also Read : तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, सात महिलाओं की दर्दनाक मौत, 13 की हालत गंभीर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.