Rajasthan: पीएम मोदी ने टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड का किया जिक्र, गहलोत सरकार पर बोला हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. पीएम मोदी ने टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस हत्याकांड में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने आवश्यक कार्रवाई नहीं की, क्योंकि उन्हें वोट बैंक की चिंता थी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘जो कांग्रेस सरकार जान-माल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको हटाना बहुत जरूरी है. आप मुझे बताइए जो उदयपुर में हुआ (कन्हैया लाल हत्याकांड), वैसी कभी आपने कल्पना भी की थी? जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से कभी वार ना करने की परंपरा को जिया है, उसी राजस्थान की धरती पर इतना बड़ा पाप हुआ. कपड़े सिलने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर, बिना खौफ के टेलर का गला काट देते हैं और वीडियो बनाकर गर्व से वायरल कर देते हैं.’

गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस सरकार को उसमें भी वोट बैंक की चिंता सताती है. राजस्थान की वीरधरा की कैसी छवि कांग्रेस ने दुनिया के सामने प्रस्तुत की है. कोई भी तीज-त्योहार राजस्थान में शांति से मना पाना संभव नहीं होता. कब दंगे भड़क जाए, कब कर्फ्यू लग जाए, कोई नहीं जानता.’

बता दें कि राजस्थान में 28 जून, 2022 को टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने इस हत्याकांड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसे लेकर खूब हंगामा हुआ था.

 

Also Read: पीएम मोदी के वार पर कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा- ‘बेशर्मी से झूठ बोलना’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.