‘पब्लिक सब समझती है…’ सचिन पायलट का बीजेपी पर जोरदार हमला
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की मेहनत जारी है. इसी क्रम में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जानकारी दी है कि प्रत्याशियों की पहली लिस्ट अक्टूबर, 2023 तक आ जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने बीजेपी पर भी जबरदस्त हमला बोला है. साथ ही, महिला आरक्षण बिल पर पायलट ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, सचिन पायलट ने कहा कि पिछले चुनाव में भी पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान में चुनाव प्रचार किया था. लेकिन, सरकार कांग्रेस की बनी. इस बार भी बीजेपी की यात्रा को लेकर जनता पर कोई प्रभाव नहीं है.
बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पौने पांच साल आप गायब रहो, सदन के अंदर और सदन के बाहर, लोगों की बात उठा न पाओ, आपसी झगड़ों में फंसे रहो, पब्लिक सब समझती है. इसलिए जनता जुड़ नहीं रही.
पायलट का दावा है कि राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा टूटेगी और कांग्रेस सरकार वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी तमाम कोशिश करने के बाद भी राजस्थान में अपने चुनाव अभियान को उठा नहीं पा रही है. जनता उनके साथ जुड़ नहीं रही है. वहीं, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि हैदराबाद में हमने (कांग्रेस पार्टी ने) निर्णय लिया है कि पूरी ताक़त से मैदान में उतरेंगे. एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनेगी. 2024 का लोकसभा चुनाव होगा तब एनडीए को हरा पाएंगे और इंडिया अलायंस चुनाव जीतेगा.
वहीं, महिला आरक्षण बिल को लेकर उनका कहना है कि महिला आरक्षण बिल का समर्थन तो करेंगे. लेकिन, ये बिल सरकार को पहले ही पास करना चाहिए था.
Also Read: ‘कांग्रेस पार्टी में किसको क्या मिलना है…’ सचिन पायलट का बड़ा बयान