Rajasthan Elections: साध्वी अनादि सरस्वती ने थामा कांग्रेस का दामन, बीजेपी को दिया झटका
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान में गहलोत गुट के खेमे में एक और बीजेपी नेता की एंट्री हो गई है, जहाँ पूर्व भाजपा नेता साध्वी अनादि सरस्वती ने सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है।
बता दें इनका असली नाम ममता कालानी है और ये मूल रूप से सिंधी समाज से आती हैं, बताया जा रहा है कि कांग्रेस ममता कालानी को अजमेर नॉर्थ सीट पर भाजपा के दिग्गज मंत्री वासुदेव देवनानी के सामने उतारना चाहती है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Sadhvi Anadi Saraswati joins Congress in the presence of Rajasthan CM Ashok Gehlot and Rajasthan Congress In Charge Sukhjinder Singh Randhawa pic.twitter.com/fI7X8P1Cc3
— ANI (@ANI) November 2, 2023
साध्वी अनादि सरस्वती, जिन्हें राजस्थान की लेडी योगी के नाम से भी जाना जाता है, वह राज्य की राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाली नेता मानी जाती हैं। वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। वह अजमेर जिले की एक जानी-मानी हस्ती हैं और हिंदुत्व का एक प्रमुख चेहरा मानी जाती हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम से वह प्रेरित रहती हैं।
वहीं साध्वी अनादि सरस्वती ने आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर लड़ने की इच्छा जताई थी, वहीं जब उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वह नाराज हो गईं। ठीक इसके बाद ही उन्होंने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं।
Also Read: आप पर ईडी ने कसा शिकंजा, यह मंत्री भी जांच के घेरे में