Rajasthan Election Result Live : जीत गईं राजस्थान के शाही परिवार की राजकुमारी दीया कुमारी
Rajasthan Election Result Live : बीजेपी उम्मीदवार और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने रविवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव में विद्याधर नगर सीट पर 71,368 वोटो के अंतर से जीत हासिल की।
दीया कुमारी ने कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को हराया और 1,58,516 वोट हासिल किए। यह दूसरी बार है जब दीया कुमारी विधानसभा चुनाव में विजयी हुई हैं। वह पहली बार 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक बनीं।
वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में राजसमंद के मतदाताओं ने उन्हें लोकसभा में भेजा था।
दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने के सवाई भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। वह कई गैर सरकारी संगठनों और अन्य संगठनों से जुड़ी हुई हैं। जिनमें ‘आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान’ और एचआईवी संक्रमित बच्चों के लिए काम करने वाला गैर सरकारी संगठन ‘रेज’ शामिल है।
दीया कुमारी के लिए विद्याधर नगर आसान सीट मानी जा रही है। परिसीमन के बाद हुए तीनों चुनावों में यहां बीजेपी के नरपत सिंह राजवी चुनाव जीते हैं। हालांकि, दीया कुमारी हवामहल सीट से चुनाव लड़ना चाह रही थीं।