Rajasthan: कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार पर जानलेवा हमला, जयपुर से लौटते वक्त हुई घटना
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान के सवाई माधोपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार की कार पर हमला हुआ है। वहीं यह हमला उस वक्त हुआ, जब वह अपने परिवार के साथ जयपुर से सवाई माधोपुर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार हमले के दौरान दानिश की कार के शीशे टूट गए।
बता दें कि दानिश अबरार वर्तमान में सवाई माधोपुर से विधायक हैं और इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। वहीं उन पर असामाजिक तत्वों ने उस वक्त हमला किया, जब वह मलारना चौड़ बाईपास के पास थे। बता दें उन्हें लोगों ने काले झंडे भी दिखाए और नारेबाजी भी की, वहीं हमलावरों ने दानिश की कार के शीशे भी तोड़ दिए। वहीं कार्यकर्ताओं और पुलिस की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया, इसके साथ ही पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।
दानिश अबरार ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर घटना की पुष्टि की है, बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को ही 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी।
वहीं सिविल लाइन्स से प्रताप सिंह खाचरियावास, करनपुर से गुरमीत सिंह कुन्नर, सूरतगढ़ से दुनगर राम जेडार, बीकानेर वेस्ट से डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला, झुंझनू से बृजेन्द्र सिंह ओला, फतेहपुर से हाकम अली को टिकट दिया गया है। जहाँ गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला से चुनाव लड़ेंगे और प्रसादी लाल मीना लोलसोट से ताल ठोकेंगे। वहीं इस लिस्ट में 15 मंत्रियों के नाम हैं, जिसमें एक पूर्व मुख्य सचिव भी शामिल हैं। इसमें शांति धारिवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ का नाम इस लिस्ट में भी नहीं है।
Also Read: Bijnor News: सहेली को लेकर आओ नहीं तो तुम्हें देखूंगा…, यूपी पुलिस के दरोगा की अनोखी डिमांड