राजस्थान: कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की पहली सूची, लिस्ट में इन दिग्गजों के नाम शामिल
Congress Candidates List : कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी की। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं।
सूची में 2020 में सचिन पायलट के साथ गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले तीन मौजूदा विधायकों के नाम भी हैं। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, गहलोत को उनकी परंपरागत सीट सरदारपुरा से ही उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह पायलट टोंक से चुनाव लड़ेंगे, जहां से वह वर्तमान विधायक हैं।
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को नाथद्वारा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से टिकट दिया गया है। ये दोनों फिलहाल इन्हीं सीट से विधायक हैं।
ममता भूपेश को सिकराय से उम्मीदवार बनाया
कांग्रेस की पहली सूची में मुख्यमंत्री गहलोत सहित छह मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। भंवर सिंह भाटी को कोलायत, महेंद्रजीत मालवीय को बागीडोरा, टीकाराम जूली को अलवर ग्रामीण, अशोक चांदना को हिंडोली व ममता भूपेश को सिकराय से उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने बायतू से पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, ओसियां से दिव्या मदेरणा, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने इस सूची में 28 मौजूदा विधायकों और 2018 का चुनाव निर्दलीय के रूप में जीती एक उम्मीदवार को पार्टी का टिकट दिया है।
अर्चना शर्मा को मालवीय नगर तो पुष्पेंद्र भारद्वाज सांगानेर से उम्मीदवार
जयपुर शहर में 2018 में चुनाव हारने वाली अर्चना शर्मा को मालवीय नगर और पुष्पेंद्र भारद्वाज को सांगानेर से फिर उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में मुंडावर से बसपा के टिकट पर चुनाव हारे ललित कुमार यादव और मांडलगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में पराजय का सामना करने वाले विवेक धाकड़ को मौका दिया गया है। रमीला खड़िया ने 2018 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। उन्हें पार्टी ने कुशलगढ़ सीट से मैदान में उतारा है।
सूची में जिन मौजूदा विधायकों को पायलट का करीबी माना जाता है। उनमें परबतसर से उम्मीदवार बनाए गए रामनिवास गावड़िया, विराटनगर से इंद्राज गुर्जर व लाडनूं से उम्मीदवार बनाए गए मुकेश भाकर का नाम शामिल है। तैंतीस उम्मीदवारों की पहली सूची में नौ महिला उम्मीदवार हैं। पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित तीन व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित चार सीट पर उम्मीदवारों के नाम इस सूची में घोषित किए हैं।
राज्य में विधानसभा की कुल 200 सीट हैं और उसने पहली सूची केवल 33 उम्मीदवारों की जारी की है। बाकी सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति रविवार को बैठक करेगी। विधानसभा की सभी 200 सीट के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
Also Read : ‘अगर दूसरे की बात की तो सर तन से जुदा हो जाएगा’, नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर…