Rajasthan By-Election 2024: 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 69 उम्मीदवार की साख दांव पर
Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। पहले दो घंटे में 10.51 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान हुआ। इन 7 सीटों पर 69 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमे भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी और बीएपी समेत कई दल और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें में कुछ सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर ‘मॉक पोल’ के बाद वास्तविक मतदान शुरू हुआ और नौ बजे तक 10.51 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
इसके अनुसार, रामगढ़ में मताधिकार को लेकर उत्साह देखा गया जहां पहले दो घंटे में 14.64 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं झुंझुनू में 9.88 प्रतिशत, रामगढ़ में 14.64 प्रतिशत, दौसा में 8.72 प्रतिशत, देवली उनियारा में 8.53 प्रतिशत, चौरासी में 10.54 प्रतिशत, खींवसर में 10.62 प्रतिशत एवं सलूंबर में 10.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखीं। लोग मतदान करने के बाद सेल्फी लेते नजर आए।
Also Read: Jharkhand Elections: झारखंड की 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग जारी, अब तक इतने फीसदी हुआ मतदान