राजस्थान: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, 9 जिले और 3 संभाग किए गए खत्म

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट बैठक में 9 जिलों को रद्द करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त करने का फैसला किया गया है।

राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है।

  • दूदू
  • केकड़ी
  • शाहपुरा
  • नीमकाथाना
  • गंगापुरसिटी
  • जयपुर ग्रामीण
  • जोधपुर ग्रामीण
  • अनूपगढ़
  • सांचौर

अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे।

दरअसल मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। जिसमें पिछली कांग्रेस सरकार से जुड़े फैसलों पर चर्चा की गई। दरअसल, पिछली गहलोत सरकार ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले 17 नए जिले और 3 संभाग बनाए थे। इनमें 9 नए जिले खत्म कर दिए गए हैं और तीनों नए संभाग को भी रद्द कर दिए हैं। लिहाजा इन 17 नए जिलों में अब 8 जिले ही रहेंगे।

  • बालोतरा
  • व्यावर
  • डीग
  • डीडवाना-कुचामन
  • कोटपूतली-बहरोड़
  • खैरथल-तिजारा
  • फलौदी
  • सलूम्बर

ये 3 संभाग खत्म किए गए-

  • सीकर
  • पाली
  • बांसवाड़ा

कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिना परीक्षण कराए नए ज़िले बना दिए थे। जिसकी ज़रूरत नहीं थी और सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ आ रहा था। दूसरी ओर भजनलाल सरकार की ओर से समाप्त किए गए जिलों में कांग्रेस ने कल से ही जन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

इसके अलावा राजस्थान कैबिनेट में एक और बड़ा फ़ैसला लिया है कि सामान पात्रता परीक्षा अब तीन साल के लिए मान्य होगी। एक बार कोई छात्र ये परीक्षा पास कर लेता है तो फिर 3 साल तक उसे फिर से परीक्षा में बैठने की ज़रूरत नहीं होगी। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा के लिए केवाईसी की डेडलाइन भी 31 दिसंबर तक थी, जिसे हटाया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.