Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के घर ED का छापा, पति राज कुंद्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप, जांच जारी !

Raj Kundra Pornography Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापा मारा। यह छापेमारी सांताक्रूज स्थित उनके निवास और अन्य जगहों पर की गई। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई और अभी भी जारी है। ईडी की टीम महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है।

मनी लॉन्ड्रिंग और बिटकॉइन कनेक्शन

राज कुंद्रा पर बिटकॉइन के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप हैं। साल 2017 में ‘गेन बिटकॉइन’ नाम की एक निवेश योजना शुरू की गई थी, जिसमें लोगों को बिटकॉइन माइनिंग के जरिए 10 प्रतिशत का भारी रिटर्न देने का वादा किया गया था। यह पोंजी स्कीम जल्द ही फर्जी साबित हुई, और 2018-2019 में महाराष्ट्र पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। इस घोटाले के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज की गिरफ्तारी के बाद ईडी को पता चला कि उनके खाते से 285 बिटकॉइन राज कुंद्रा को भेजे गए थे, जिनकी कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ईडी ने दिया था नोटिस

ईडी ने इस मामले में पहले राज कुंद्रा को उनके जुहू स्थित बंगले और पुणे के फार्महाउस को खाली करने का नोटिस दिया था। 27 नवंबर को ईडी ने उनके खिलाफ छापेमारी का नोटिस जारी किया था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के कारण यह रेड आज 29 नवंबर को हुई।

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

गौरतलब है कि राज कुंद्रा पहले ही पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। इस बार ईडी उनकी कथित मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों की जांच कर रही है। बता दे, इस छापेमारी के बाद राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि, इस मामले पर दोनों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Also Read: ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ OTT Release: OTT पर कब और कहां देख पाएंगे फिल्म ‘भूल-भूलैया 3’, जानिए ताजा अपडेट !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.