लखनऊ-अयोध्या में सुबह से हो रही बारिश, 36 जिलों में भारी का अलर्ट
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में मानसूनी बारिश का दौर अब शुरू हो गया है, जोकि अब दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। बता दें लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में देर रात से रुक-रुककर बरसात हो रही है, वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया।
इसके पहले गुरुवार को 75 में से 30 शहरों में बारिश हुई। दूसरी ओर बांदा में सबसे ज्यादा 96.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, इसके साथ ही महोबा में 62 मिमी बारिश हुई। दूसरी ओर काशी में देर रात हुई जोरदार बारिश से शहर में जलभराव हो गया। वहीं इस बारिश के बाबत जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने कहा कि अभी 48 घंटे मौसम ऐसा ही रहेगा, वहीं प्रदेश में 3 दिन बारिश का अलर्ट जारी है।
वहीं मौसम विभाग ने बताया कि रुक-रुककर हो रही बारिश ग्राउंड वाटर रिचॉर्ज और खेती के लिए वरदान है। वहीं इस बार मानसून समय से पहले आया और अब अच्छी बारिश हो रही है। ऐसे में अनुमान है कि इस बार मानसूनी बारिश औसत से बेहतर होगी।
Also Read: भीम आर्मी प्रमुख का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक, घटना को बताया निंदनीय