चीन में बारिश ने मचाई तबाही, भीषण बाढ़ से 21 लोगों की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: चीन की राजधानी में तूफान डोक्सुरी ने कहर बरपाया हुआ है, वहीं इस तूफान के कारण भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सड़कें नहरों में बदल गई है और वर्षाजनित हादसों में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। बीजिंग मौसम विज्ञान ब्यूरो ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में गत शनिवार से बुधवार सुबह तक 744.8 मिलीमीटर (29.3 इंच) बारिश दर्ज की गई।

वहीं बीजिंग और उसके पड़ोसी हेबेई प्रांत में रिकॉर्ड बारिश के कारण बाढ़ आ गई है और पानी खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। बता दें बारिश ने सड़कों और यहां तक की पेयजल की पाइप को तबाह कर दिया है तथा बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। वहीं राजधानी के आस-पास नदियों में उफान के कारण कारों के भीतर पानी भर गया है।

जानकारी के अनुसार बचाव कार्य में लगे एक कर्मी का शव बरामद होने के बाद बीजिंग के आसपास मूसलाधार बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 21 हो गई, इसके साथ ही कम से कम 26 लोग लापता हैं।

दूसरी ओर बारिश के कारण बीजिंग की दक्षिणपश्चिम सीमा से सटे हेबेई प्रांत के छोटे शहर झूझोउ में सर्वाधिक तबाही मची है। बीजिंग मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि इससे पहले 1891 में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड बना था, उस समय शहर में 609 मिमी (24 इंच) बारिश हुई थी।

Also Read: कनाडा के पीएम ट्रूडो लेंगे तलाक, पत्नी सोफी से होंगे अलग

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.