रेलमंत्री दें तुरंत इस्तीफा, मोदी सरकार से कोई उम्मीद नहीं- दिग्विजय सिंह

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर राजनीतिक गलियारे से है, जहाँ कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है।

वहीं आज उन्होंने बोलते हुये कहा कि रेल मंत्री बार-बार कहते हैं कि हमारा सिस्टम फुलप्रूफ है तो किसी भी तरह से इस प्रकार का हादसा नहीं हो सकता, लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में एक रेल हादसे में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने के बाद ये भीषण हादसा हुआ।

जिसमें अब तक 261 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। वहीं आगे बोलते हुये दिग्विजय सिंह ने कहा कि रेल मंत्री खुद उड़ीसा काडर के आईएएस हैं, हमें मोदी जी के मंत्रिमंडल से ऐसी उम्मीद नहीं है, लेकिन उनमें थोड़ी बहुत शर्म होगी तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

Also Read: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने बनाया मास्टर प्लान, बीजेपी को लगेगा झटका!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.