एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराया इंजन

UP News : सोमवार की देर रात एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। परियोजना में कोयला उतारकर जा रही मालगाड़ी के ट्रैक पर सामने से रेल इंजन आ गया, जिससे भिड़ंत में इंजन ट्रैक को क्षतिग्रस्त करते हुए बाहर हो गया ।

सोमवार की शाम को झारखंड प्रांत के कोयला खदानों से एक मालगाड़ी ऊंचाहार परियोजना में कोयले की आपूर्ति लेकर आई थी। रात तक इस मालगाड़ी से कोयले की अनलोडिंग परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट में होती रही। रात करीब दस बजे यह मालगाड़ी परियोजना से रवाना हुई। मालगाड़ी का इंजन पीछे लगा हुआ था, जिसे आगे अरखा रेलवे स्टेशन पर सीधा होना था। मालगाड़ी जैसे ही परियोजना से रवाना हुई , सामने से उसी ट्रैक पर एक रेल इंजन आ गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता कि मालगाड़ी और रेल इंजन में भिड़ंत हो गई। जिसमें रेल इंजन पटरी से उतरकर बाहर हो गया, और मालगाड़ी उसे धकेलते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में इंजन का लोको पायलट और एक अन्य घायल हुए है। उन्हे एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेल हादसे का कारण गलत सिग्नल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिस ट्रैक पर एनटीपीसी से मालगाड़ी रवाना हो रही थी, सामने से इसी ट्रैक पर एक रेल इंजन को भी सिग्नल देकर रवाना कर दिया गया था ।आपस में रेल कर्मचारियों के बीच ठीक से समन्वय ना होने के कारण मालगाड़ी और रेल इंजन एक ट्रैक पर आ गए ,जिसके कारण यह हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें – देश के कर्मचारियों के साथ धोखा है UPS, संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर किया तीखा वार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.