राहुल गांधी की बातों का कोई मतलब नहीं होता, हमें समझ नहीं आती- बोलीं BJP सांसद कंगना रनौत

Sandesh Wahak Digital Desk : मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने आज विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। कंगना ने कहा कि राहुल गांधी की बातों का कोई मतलब नहीं होता है। वो बिना सेंस की बातें करते हैं।

कंगना ने सदन की कार्रवाई में भाग लेने से पहले कहा कि राहुल के बारे में मैं क्या कहूं? उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है, कम से कम मुझे तो समझ नहीं आता कि वो क्या कहते हैं। उनके बारे में एक बात सबसे निंदनीय है कि वो देश के लिए गलत शब्द इस्तेमाल करते हैं। यह देश के लिए अच्छा नहीं है।

कंगना ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने जैसा कहा कि कांग्रेस की मानसिकता अपने फायदे के लिए देश को टुकड़ों में तोड़ने की है, वो एकदम सही है। उन्होंने कहा कि यह बात पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से चली आ रही है।

हिमाचल की घटना पर दुख जताया

भाजपा सांसद ने इसी के साथ हिमाचल के मंडी में बादल फटने के बाद आई तबाही पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में रहने वाले लोगों का जीवन कठिन है। हर साल ऐसी त्रासदियां आती हैं और हिमाचल प्रदेश के लोगों की जान-माल को नुकसान पहुंचाती हैं।

कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी चीजों की रिपोर्ट ली है और आश्वासन दिया है कि राहत कोष के माध्यम से और अधिक मदद प्रदान की जाएगी। मैं भी विभिन्न मंत्रियों से मिलकर यथासंभव मदद मांगूंगी।

 

Also Read : ‘मेरे खिलाफ ईडी की छापेमारी की तैयारी’, राहुल गांधी बोले- दिल खोलकर इंतजार है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.