सिख वाले बयान पर राहुल गांधी की आई पहली प्रतिक्रिया, बोले- भाजपा सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकती

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यूएस में सिखों पर दिए बयान पर पहली बार सफाई दी है। अमेरिका में अपने हालिया बयानों के बारे में बात करते हुए राहुल ने भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सिख वाले बयान को लेकर शनिवार (21 सितम्बर) को प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पोस्ट में कहा कि भाजपा अमेरिका में मेरे बयान को लेकर झूठ फैला रही है।

मैं भारत और विदेशों में हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं- मैंने जो कहा है, क्या उसमें कुछ गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहां हर सिख और हर भारतीय अपने धर्म का स्वतंत्र रूप से पालन कर सके।

वह मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं क्योंकि वे सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते। विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम ये मूल्य जो भारत को परिभाषित करते हैं।

दरअसल, 10 सितंबर को राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति है, या एक सिख को भारत में कड़ा पहनने की अनुमति है या एक सिख को गुरुद्वारा जाने की अनुमति है।

लड़ाई इसी बात को लेकर है। और यह सभी धर्मो के लिए है। इस बयान को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। वहीं इस बयान को लेकर अब सियासी घमासान मचा हुआ है।

 

Also Read : Atishi ने ली Delhi CM पद की शपथ, समारोह में केजरीवाल समेत कई लोग रहे मौजूद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.