’20 या 30 लोगों को निकालना पड़े तो निकालेंगे’, अहमदाबाद में कांग्रेस नेताओं पर भड़के राहुल गांधी

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं और स्टेज से यह कहना चाहता हूं कि गुजरात को कांग्रेस पार्टी सही रास्ता नहीं दिखा पा रही है।” राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया, “एक वे लोग हैं, जो जनता के साथ खड़े हैं और जिनके दिल में कांग्रेस की विचारधारा बसी हुई है। दूसरे वे लोग हैं, जो जनता से कटे हुए हैं और उनमें से आधे बीजेपी से मिले हुए हैं। जब तक हमने इन दोनों समूहों को अलग नहीं किया, तब तक गुजरात की जनता हम पर विश्वास नहीं कर सकती।”

राहुल गांधी प्राइवेट बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

‘गुजरात की जनता विकल्प चाहती है’

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात की जनता एक मजबूत विकल्प चाहती है, न कि कोई “बी टीम”। उन्होंने कहा, “मेरी जिम्मेदारी इन दो समूहों को अलग करने की है। हमारे पास बब्बर शेर हैं, लेकिन उनके पीछे चेन लगी हुई है। सभी पीछे से बंधे हुए हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस को सख्त कदम उठाने पड़े और 10, 15, 20 या 30 लोगों को पार्टी से निकालना पड़े, तो ऐसा किया जाना चाहिए। उन्होंने पार्टी के भीतर बीजेपी के लिए काम करने वालों को बाहर जाने की सलाह दी और कहा, “अगर आप बीजेपी के लिए काम कर रहे हो, तो बाहर जाकर काम करो। कांग्रेस में आपकी जगह नहीं बनेगी, और बीजेपी भी आपको अंततः बाहर फेंक देगी।”

राहुल गांधी ने यह भी बताया कि उन्होंने वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की और उनके विचार जाने। उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य आपके दिल की बातें जानना और समझना था। इस बातचीत में संगठन, गुजरात की राजनीति और सरकार के कामकाज से जुड़ी कई बातें सामने आईं। लेकिन मैं यहां सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं, बल्कि प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों की समस्याओं को समझने और हल करने के लिए आया हूं।”

Also Read: लखपति दीदी सम्मेलन: PM मोदी ने लाभार्थियों से की बात, 450 करोड़ की राशि भी की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.