राहुल गांधी जल्द करेंगे भारत जोड़ो यात्रा 2.0 का शुभारंभ, पूर्व से पश्चिम का रूट लगभग तय

Sandesh Wahak Digital Desk : भारत जोड़ो यात्रा 1.0 से उत्साहित कांग्रेसियों की तरफ से बार-बार लोकसभा चुनावों के पहले राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की मांग की जाती रही है लेकिन यात्रा के पहले चरण में ही राहुल के घुटने में उभरी पुरानी चोट के चलते पार्ट-2 शुरू नहीं हो सकी है।

वहीं बमुश्किल दर्द के बीच राहुल ने दक्षिण (कन्याकुमारी) से उत्तर(कश्मीर) की 3500 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी की है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी में भारी डिमांड के बाद 21 दिसंबर को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी के सामने भारत जोड़ों यात्रा करने की मांग रख दी है।

वहीं राहुल गांधी ने यात्रा के लिए हामी तो भर दी है लेकिन उसी बैठक में तमाम नेताओं ने यात्रा के दूसरे चरण को लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिर्फ पदयात्रा के बजाय नए प्रारूप में किए जाने की वकालत की है। बता दें फिलहाल प्रस्ताव पूर्व में अरुणाचल के परशुराम कुंड से पश्चिम में गुजरात के पोरबंदर या साबरमती तक का रखा गया है, राहुल गांधी खुद को शिवभक्त और महात्मा गांधी का अनुयायी मानते हैं।

वहीं ऐसे में इस यात्रा को रुद्राक्ष के घने पेड़ों के बीच बसे परशुराम कुंड से शुरू कर, महात्मा गांधी के साबरमती में खत्म करने की वकालत की जा रही है, इसके साथ ही बैठक में ये सभी सुझाव आए है लेकिन इस यात्रा का रूट और प्रारूप क्या होगा इसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

Also Read : बजरंग पूनिया ने आज लौटाया पद्मश्री पुरस्कार, सोशल मीडिया के जरिये दी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.