‘मुझपर जितने केस लगाने हैं, लगा दो..मैं डरने वाला नहीं हूं’; बारपेटा में राहुल गांधी का आक्रामक रूप

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने असम पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि ‘मैं और कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता किसी से डरते नहीं हैं। जितने केस लगाने हैं लगा दो’। इसके साथ ही राहुल गांधी ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा है।

बता दें कि राहुल समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भीड़ को कथित तौर पर उकसाने के लिए गुवाहाटी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कांग्रेस सांसद ने भूमि घोटाले और रिश्वतखोरी का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पूरे भारत में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। असम के बारपेटा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और RSS मिलकर भी उन्हें डरा नहीं सकते।

गौरतलब है कि बैरिकेड्स तोड़ने और भीड़ को कथित तौर पर उकसाने के लिए गुवाहाटी पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कांग्रेस सांसद और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक दिन बाद आक्रामक तेवर दिखाते हुए राहुल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि असम के मुख्यमंत्री ने ऐसा क्यों सोच लिया कि पुलिस के पास मामले दर्ज होने पर वे डर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जितना संभव हो मामला दर्ज करें, उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता। वे किसी से डरने वाले नहीं हैं।

नागपुर से असम को कंट्रोल करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इनके दिल नफरत से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि BJP-RSS असम की भाषा, संस्कृति और इतिहास को मिटाना चाहती हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.